Freebies Case: मुफ्त के चुनावी वादे पर Supreme Court ने लिया बड़ा फैसला | वनइंडिया हिंदी *News

2022-08-26 2,101

चुनावों से पहले फ्री बी ('freebies' ) यानी राजनीतिक पार्टियों के मुफ्त की सौगातें बांटने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का बड़ा फैसला सामने आया है. शीर्ष अदालत ने इस मामले को 3 जजों की बेंच के पास भेज दिया है, मुफ्त उपहार का वादा करने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने की याचिका पर CJI एन वी रमना, (CJI NV RAMANA) जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सी टी रविकुमार की बेंच ने कहा कि फ्री बी मुद्दे पर विस्तृत सुनवाई जरूरी है.ऐसे में इस मामले को उन्होंने तीन जजों की बेंच को भेज दिया है. इस पर दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी.

#Suprme Court #Freebies #CJINVRamana

Supreme Court, free election promises, political parties, Chief Justice NV Ramana, petition in the Supreme Court, regarding free promises, decision on free promises, सुप्रीम कोर्ट, फ्री चुनावी वादे, राजनीतिक पार्टियां, चीफ जस्टिस एनवी रमना, फ्री वादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, फ्री वादे पर फैसला,Freebies Case, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़